आज भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधी मंडल ने नई श्रम संहिताओं में संशोधन, PF तथा ESI से संबंधित विभिन्न विषयोंपर अपनी मांगो के संबंध में केंद्रीय श्रम एव रोजगार मंत्री श्री भूपेंद्र यादवजी के साथ श्रम मंत्रालय, श्रम शक्ति भवन दिल्ली में बैठक की l भारतीय मजदूर संघ के प्रतिनिधी मंडल में श्री हिरान्मय पांडय़ाजी, श्री मल्लेशमजी, श्री साजी नारायणजी, श्री पवन कुमारजी और श्री जयप्रकाश कौशिकजी ने सहभागीता की l