दिनांक 24-1-2021: भारतीय खनिज धातु मजदूर महासंघ की अखिल भारतीय कार्यसमिति की दो दिवसीय बैठक दिनांक 23 जनवरी 2021को, राजस्थान स्टेट माइन्स वह मिनरल्स कर्मचारी संघ के सौजन्य से किसान भवन उदयपुर (राजस्थान) मे भारतीय खनीज धातु मजदूर महासंघ के अध्यक्ष श्री हरि मोहन चाण्डक की अध्यक्षता में प्रारम्भ हुई । बैठक का संचालन भारतीय खनीज धातु मजदूर महासंघ के महामंत्री श्री राजेन्द्र मिश्र ने की । बैठक मे मुख्य उद्बोधक माननीय अखिल भारतीय महामंत्री – भारतीय मजदूर संघ श्री विनय कुमार सिन्हा जी, माननीय उद्योग प्रभारी श्री देवेन्द्र कुमार पाण्डेय जी, माननीय अखिल भारतीय महामंत्री- भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ श्री अमर सिंह सांखला जी , श्री भवानी सिंह जी शक्तावत प्रदेश सह संगठन मंत्री भामसं एवं संभाग प्रभारी, माननीया अखिल भारतीय कार्यसमिति सदस्या श्रीमती मनीषा मेघवाल व कार्यालय मंत्री- भारतीय विद्युत मजदूर महासंघ, श्रीमती भगवती मेनारिया की गरीमामयी उपस्थिति रही।
24 जनवरी 2021 को समापन पूर्व सभी प्रकार के उद्योगों से शामिल कार्यसमिति सदस्य अपने वृत्त प्रस्तुत किया तथा उद्योगों की समस्याओं पर गम्भीरता पूर्वक विचार किया गया। सांगठनिक चर्चा के साथ ही आगामी अधिवेशन 2022 व आगामी कार्यसमिति बैठक की तिथियां तय कर समापन भाषण के साथ बैठक की कार्यवाही पूरी हुई।